आधा दर्जन गांवों में बिजली ट्रिपिंग व अघोषित कटौती से किसान परेशान, सियाग ने घेराव की दी चेतावनी
बीकानेर। पांचू पंचायत समिति क्षेत्र के गांव नाथूसर, साँईसर, धांकलनगर, लुम्बारिया, कुंभासरिया आदि गांवों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से परेशान किसान व ग्रामीण नाथूसर गांव में धरना दे रहे हैं। धरनार्थियों की समस्या पर संज्ञान में लेकर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग नाथूसर पहुंचे। सियाग ने किसानों की समस्या सुनी तथा तत्काल जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर विद्युत ट्रिपिंग व अघोषित कटौती बन्द करने को कहा।
धरने को संबोधित करते हुए बिशनाराम सियाग ने कहा कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो देहात कांग्रेस कमेटी पीडि़त किसानों को लेकर जेवीवीएनएल के मुख्य अभियन्ता व कार्यालय का घेराव करेंगे। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात अध्यक्ष के साथ जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम लीलड, महामंत्री घेवरराम सियाग, पूर्व सरपंच व क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष जेठाराम गोदारा, नाथूसर सरपंच बजरंग सिंह, प्रेम पूनियां, रामचन्द्र खिलेरी आदि धरने में शामिल हुए।