चुनाव आयोग ने दो को भेजा नोटिस
पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा है। भारतीय जनता पार्टी ने दोनों नेताओं की चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर 16 नवबंर तक दोनों से जवाब तलब किया है।
चुनाव आयोग ने 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कथित तौर पर असत्यापित और गलत बयान देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रियंका के बयान के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से संपर्क किया और शिकायत की कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और झूठे बयान दिए। इसके बाद कांग्रेस नेता को चुनाव आयोग से नोटिस मिला। उनपर जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने का आरोप है। भाजपा ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी की शिकायत करते हुए कहा, ‘आपÓ पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए दो ट्वीट में पीएम मोदी को अपमानजनक तरीके से दर्शाया गया है। इस पर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग का कहना है, प्रथम दृष्टया में पोस्ट में आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कानून का उल्लंघन पाया गया है। उनसे 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जिसमें पूछा गया है कि आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव और कानूनों के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।