शिक्षा मंत्री की चेतावनी- शिक्षा के मंदिर में गलत हरकत नहीं होगी बर्दाश्त

जयपुर। चित्तौडग़ढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर और महिला टीचर के अश्लील वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है। दिलावर ने कहा- शिक्षा के मंदिर में अगर कोई इस तरह की हरकत करेगा, तो उसे बर्खास्त करेंगे। जो इस तरह की अश्लील हरकत करते हैं, वह अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो उनके बेटा-बेटी और वह सब भूखे मरेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- चित्तौडग़ढ़ के सरकारी स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले दोनों कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दिलावर ने यह बात कही। दरअसल, ये पूरा मामला चित्तौडग़ढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का है। यहां हेड मास्टर और महिला टीचर के अश्लील हरकतें करने के वीडियो सामने आए थे।
इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने हेड मास्टर और महिला टीचर को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभाग की ओर से पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसकी जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बनाई गई थी। टीम के सामने महिला टीचर ने टीम ने स्वीकार किया था कि वीडियो में वह खुद है, लेकिन इसे एडिट किया गया है। हेड मास्टर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और टीम के सामने पेश भी नहीं हुए। कमेटी की जांच में वीडियो सही पाए गए थे। राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने आदेश में कहा कि इनके आचरण से विभाग की छवि खराब हुई है। इनका अपराध अक्षम्य है। ऐसे में इनके खिलाफ 16 सीसीए के तहत जांच जरूरी नहीं है।
