शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने हल्दीराम सोसायटी द्वारा करवाए गए साठ लाख के कार्यों का किया लोकार्पण
बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रविवार को बीछवाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघिर में हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा साठ लाख रुपए की लागत से करवाए गए नवीनीकरण कार्यों और अत्याधुनिक शिक्षण उपकरणों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि सज्जन लोगों द्वारा विद्या, धन और शक्ति का सकारात्मक उपयोग किया जाता है। हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी ने इसी सिद्धांत का अनुसरण किया है और विद्यालयों में आमूलचूल बदलाव का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार सरोकारों के कार्यों की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा चार स्कूलों को गोद लेकर वहां करोड़ों रुपए के कार्य करवाए गए हैं। यह विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में लगभग 49 लाख की लागत से सिविल कार्य तथा 11 लाख रुपए की लागत से शिक्षा के आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।
रमेश अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी अध्यक्ष मनोहरलाल अग्रवाल की पहल पर यह विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवरतन अग्रवाल ने स्कूल क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के मद्देनजर स्मार्ट बोर्ड के संचालन के लिए ऑप्टिकल फाइबर लगाने हेतु डेढ़ लाख रुपये की घोषणा की। इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र डीडवानिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, प्राचार्य अरविंद बिठू बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, राधेश्याम स्वामी, गिरिराज खेरीवाल, झंवर गहलोत आदि उपस्थित रहे। शिक्षिका सुनीता गुलाटी ने आभार जताया तथा कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।