शिक्षा विभाग : सभी टीचर्स की छुट्टिया रद्द… पढ़ें पूरा मामला
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। ऐसे में शिक्षा विभाग ने टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए सभी की छुट्टियां रद्द कर दी है। बीकानेर में तो उन महिला टीचर्स की छुट्टियां भी रद्द कर दी है, जिन्होंने चाइल्ड केयर के लिए अवकाश लिया था। अब इन टीचर्स को भी शुक्रवार से ही स्कूल वापस लौटना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दो दिन पहले एक आदेश जारी करके टीचर्स के सभी तरह के अवकाश रद्द कर दिए थे।
जो टीचर सीएल, पीएल या फिर किसी अन्य तरह के अवकाश पर हैं, उन्हें एग्जाम ड्यूटी के चलते वापस काम पर लौटना है। शिक्षा सचिव के आदेश पर अब बीकानेर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी तरह के चाइल्ड केयर अवकाश भी निरस्त कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग की महिला टीचर्स को बच्चों की देखरेख के लिए अवकाश मिलता है। इसमें प्रिंसिपल से जिला शिक्षा अधिकारी तक को अलग-अलग दिनों तक अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार होता है। इसके लिए विभाग के दिशा निर्देशों की पालना होती है। महिला टीचर को बोर्ड परीक्षा के दौरान भी बच्चों को पढ़ाने के लिए भी छुट्?टी मिलती है। अब शिक्षा विभाग ने उनकी ये छुट्टियां भी निरस्त कर दी है। इसके अलावा तीन साल तक के बच्चों की देखरेख और गंभीर बीमारी के दौरान भी चाइल्ड केयर अवकाश स्वीकृत किए जाते हैं। अब सभी की छुट्?टी रद्द होगी।