राजस्थान के इस मंत्री के यहाँ पड़ी ईडी की रेड
ईडी टीम ने एक बार फिर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार एक घोटाला प्रकरण में पड़ताल करने के लिए ईडी टीम ने गहलोत सरकार के मंत्री और उनके रिश्तेदारों-परिचितों के प्रदेश भर में कई ठिकानों को निशाने पर लिया है। गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीमों ने आज एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार ईडी की ये कार्रवाई मिड-डे मील घोटाला मामले में जांच-पड़ताल के संबंध में हो रही है। सामने आया है कि मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर, कोटपूतली और विराटनगर सहित अन्य जगहों पर संचालित एजेंसियों पर ईडी की टीमें आज सुबह-सुबह पहुंच गईं।
ये टीमें फिलहाल मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के दस्तावेज़ खंगाल रही है। मिड-डे मील घोटाला मामले को लेकर ही करीब एक साल पहले सितंबर माह में ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी थी। उस वक्त मंत्री यादव के प्रदेश भर में कुल 53 ठिकानों पर कार्रवाई चली थी। मंत्री और उनके रिश्तेदारों के पास मिड-डे मील के तहत भोजन सप्लाई करने के कई ठेके हैं। इसमें मंत्री यादव कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री कंपनी के डायरेक्टर हैं। जबकि उनके बड़े बेटे मधुर यादव कम्पनी के प्रबंधक हैं। यादव कोटपूतली से ही कांग्रेस पार्टी के विधायक भी हैं। करीब एक वर्ष पहले इनकम टैक्स रेड पर मंत्री यादव ने कहा था कि कोई भी विभाग जांच करे, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है।हमारा कारोबार मेरे पिताजी के समय से 1950 से जारी है। कभी कोई गलत काम नहीं किया। कारवाई में कोई राजनीतिक दुर्भावना होगी तो वो भी सामने आ जाएगी। पॉलिटिकल फंडिंग से नाम जोडऩा गलत है। हमारा पैकेजिंग का काम है। मिड डे मील से कोई हमारा संबंध नहीं है, हम कट्टे और पैकेजिंग समान बनाते हैं। यहां से कट्टे जाने के बाद उसमें कोई क्या भरता है, इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।