बाबा के जयकारों से गूंजा सुजानदेसर, अभिषेक व जोत आरती में उमड़े श्रद्धालु
बीकानेर। भादवा सुदी दशमी को सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर में मेला लगता है। अलसुबह करीब 4 बजे से ही बाबा के जयकारों की गूंज होने लग गई थी। बाबा रामदेवजी का विशेष अभिषेक हुआ और जोत आरती की गई। सुजानदेसर से लेकर गंगाशहर मुख्य बाजार तक श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। अधिकतर स्थानीय श्रद्धालुओं ने पैदल धोक लगाई। गंगाशहर बाजार से लेकर मंदिर तक अनेक स्थानों पर जल सेवा, नींबू-पानी, छाछ आदि की सेवाएं लगी हुई थी। मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया था जिससे यातायात काफी हद तक नियंत्रित रहा। पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रही। शाम को आरती के समय हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा को धोक लगाई।