फिर आ सकता है भूकंप, अब तक 22 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि तुर्किये में एक बार फिर से जल्द ही 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है।
अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 75 हजार के करीब हो गई है। सीरिया के कई शहरों में सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो अपने मृत परिजनों का जल्द अंतिम संस्कार करें।
