डूंगर महाविद्यालय में रासेयो व सैन्य छात्रों ने किया पौधरोपण
बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवम राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्त्वावधान में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में विभिन्न किस्मों के छायादार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर व्यास कॉलोनी के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर की प्राचार्य डॉ. बबिता जैन, महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के डॉ. बि_ल बिस्सा, डॉ. चंद्रशेखर कच्छावा, डॉ. मातृदत्त शर्मा, डॉ. देवेश खंडेलवाल, डॉ. साधना भंडारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. केसरमल, डॉ. निर्मल रांकावत, राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारी डॉ. देवेश सहारण, सैन्य छात्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।