धोरों में चल रहा था ड्रग्स का कारोबार, पूरे देश में होता था सप्लाई, खूफिया टीम ने दी दबिश
बाड़मेर। सुनसान जगह पर धोरों के बीच ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई है। करीब तीन किलोमीटर के आसपास कोई भी ढाणी या घर नहीं है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के रामसर थाना इलाके में चल रही ड्रग की फैक्ट्री पर दबिश दी। मामले में एक व्यक्ति को भी डिटेन किया है, जिससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में एमडी ड्रग बनाया जाता था।
जिसे राजस्थान के प्रमुख शहरों समेत देशभर में सप्लाई किया जाता था। हालांकि एमडी के अलावा भी किसी अन्य ड्रग का निर्माण यहां किया जाता था, इसकी भी जांच की जा रही है। मामले को लेकर डीआरआई ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
मशीनों को लेकर एक्सपर्ट बुलाए गए है। डीआरआई की टीम बाड़मेर पुलिस के सहयोग से ड्रग को स्टॉक करने की जगह भी तलाश कर रही है। फिलहाल डीआरआई टीम बारीकी से मामले की जांच कर रही है।