नशे की लत करवा रही अपराध, दो युवक गिरफ्तार, चोरी की 17 साइकिलें बरामद

बीकानेर। नशे ने युवाओं को अपने अधीन कर लिया है और इसी नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं भी बढऩे लगी है। नशे की गिरफ्त में युवाओं द्वारा साइकिल चोरी का एक मामला जेएनवी पुलिस थाने के सामने आया है। जेएनवी थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करत हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर 17 साइकिलें बरामद की है। जेएनवी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम, अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर मानाराम गर्ग के निकट सुपरविजन में चोरी के प्रकरणों को ट्रेस करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी पचार ने बताया कि चोरी की बढती घटना के मध्यजनर अविलम्ब ट्रेस आउट करने व चोरी का सामान बरामद करने के लिए टीमों से लगातार आसूचना सकंलन करवायी व संदिग्ध गली मौहल्लो में संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों के बारे में पता कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया।

कोचिंग संस्थानों व मुख्य बाजारों में मुखबीर चिन्हित कर साइकिलों के साथ खड़े किये व संभावित फुटेज के व्यक्तियों पर निकट निगरानी रखी जाकर मुकदमा नम्बर 359/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. में मुल्जिम पंकज मारू व संदीप मारू को गिरफ्तार कर मुकदमा में चोरी की गई साईकिल बरामद की गई। शहर के अलग-अलग स्थानो से चोरी की गई अन्य 16 साइकिलें भी बरामद की जा चुकी है व अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्यवाही में पंकज मारू पुत्र शिवरतन मारू उम्र 28 साल निवासी अमरपुरा बास भीनासर व संदीप मारु पुत्र जेठमल मारु उम्र 31 साल निवासी अमरपुरा बास भीनासर को गिरफ्तार किया गया है।
हजारों की साइकिलें बेची सैकड़ों में…
कार्यवाही में अहम् भूमिका निभाने वाले हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि दोनों मुल्जिम नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजार में सड़क आम पर खड़ी साइकिलों की पहले रैकी करते थे। उसके बाद मौका देखकर उसे उठाकर ले जाते। 5 से 20 हजार रुपए तक की साइकिलों की कीमत होती है और चोरी की गई साइकिलें मजूदर तबके के लोगों को 500-1000 रूपये में विक्रय कर देते। हैड कांस्टेबल रोहितश भारी ने बताया कि एक व्यक्ति को नशे के लिए रोजाना करीब 600 से 1000 रुपए की जरुरत रहती है और इन रुपयों के लिए वह चोरी करता ताकि नशे की आपूर्ति हो सके। रोहिताश ने बताया कि थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने अब नशा बेचने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और शीघ्र ही नशा विक्रेताओं को दबोचा जाएगा।
इस टीम ने की कार्यवाही
सुरेन्द्र पचार पु.नि. थानाधिकारी, भादरराम हैड कानि, ईमीचन्द कानि, संतोष मकानि, रवि नायक, मंजू मकानि शामिल रहे तथा हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।