रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंडक
बीकानेर। पश्चिम विक्षोभ के चलते बीकानेर में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुककर होती रही और सोमवार दोपहर तक ये सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी लेकिन बारिश काफी तेज हुई। सोमवार सुबह एक बार थमा लेकिन इसके बाद फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। इन दो दिन में बीकानेर में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीकानेर में अधिकतम तापमान 18.6 तथा न्यूनतम 15.6 डिग्री दर्ज किया गया।