चालक को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में शामिल 8 लोगों को कुचला…देखें वीडियो
नागौर जिले के डेगाना शहर से वीभत्स घटना सामने आई है। विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में कई शामिल लोगों को एक बेकाबू गाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा जयंती के मौके पर शहर में रैली निकाली जा रही थी। तभी रैली के पीछे से अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें करीब आठ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया। चालक के सहित दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो चालक को अचानक अटैक या बेहोशी आने की वजह से घटना घटित हुई। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उग्र भीड़ ने बोलेरो चालक ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया। उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत करवाया गया। इस मौके पर डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण एवं तहसीलदार संजय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा में शामिल लोगों को बेकाबू गाड़ी के द्वारा कुचलने की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि गाड़ी चालक पहले तो शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन अचानक बोलेरो गाड़ी की स्पीड तेज हो गई और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना की वजह चालक को अचानक हार्ट अटैक आना या बेहोशी छाना बताया जा रहा है।