अब अपराधों पर लगेगी लगाम डॉ. कल्ला ने मुक्ताप्रसाद थाना व गंगाशहर सीओ ऑफिस का किया उद्घाटन
बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मुक्ताप्रसाद नगर के नवसृजित पुलिस थाने का तथा गंगाशहर में नए पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि क्षेत्र में थाना खोलने की लंबे समय से मांग थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे पूरा किया है। थाने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने थाने के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई।
जमीन स्वीकृति के लिए आवासन मंत्री और आयुक्त से वार्ता की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर उन्होंने थाने में बैरक निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने बताया कि पूर्व में सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे खरीदने के लिए यह राशि दी गई थी, बाद में कैमरे राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिए गए। ऐसे में इस राशि का उपयोग थाने में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए सक्रिय पुलिसिंग की जरूरत है। बीकानेर पुलिस इस भूमिका पर खरी उतर रही है। महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने कहा कि बीकानेर पुलिस आम जन के साथ खड़ी है तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए पिपुल फ्रेंडली नवाचार किए जा रहे हैं, जिन्हें उच्च स्तर पर सराहा गया है। सीओ सिटी पवन कुमार तथा मुक्ता प्रसाद थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
मुक्तप्रसाद थाने में यह क्षेत्र आएंगे
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूर्व में यह पुलिस चौकी थी। वर्ष 2023-24 के बजट में इसे थाने के रूप में क्रमोन्नत किया। इसमें नया शहर क्षेत्र और बीछवाल का क्षेत्र (मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती, रीको और करनी इंडस्ट्रियल एरिया) को सम्मिलित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में गंगाशहर थाने में सीओ कार्यालय की अस्थाई शुरुआत की गई है। शीघ्र ही इसका नया भवन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंगाशहर, नापासर और नाल थाने गंगाशहर वृत्त के अधीन होंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने आभार जताया। गंगाशहर वृत्ताधिकारी मुकेश सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान त्रिलोकीनाथ कल्ला, अरविंद मिढ्ढा, सुखविंदर पाल सिंह, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, दीपचंद, मनोज शर्मा, महेंद्र कल्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।