ईडी के शिकंजे में डोटासरा, हुड़ला और वैभव गहलोत, 11 ठिकानों पर रेड
सीएम गहलोत बोले- भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ईडी बना लेना चाहिए
गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने रेड मारने के साथ ही सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेज मुख्यालय बुलाया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद जयपुर में प्रेस कांफ्रेस में राजस्थान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ईडी बना लेना चाहिए। भाजपा नहीं चाहती की हम जनता को राहत दें। जांच एजेंसियों पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना केस और शिकायत के पहुंच जाते हैं। हमारी योजनाओं से भाजपा घबरा गई है। ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र के लिए काला दिन है।
सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि गारंटी की घोषणा होते ही ईडी ने आज कार्रवाई कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी ने वैभव गहलोत को कल नोटिस दिया और आज कहा हाजिर हो जाओ। न हम डरे है न डरेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार सुबह दो कांग्रेस नेताओं प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के 11 ठिकानों पर रेड मारी। इसके साथ ही ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के पुत्र, आरसीए अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वैभव गहलोत समन जारी एक मामले में पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया है। इस समन नोटिस में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का जि़क्र करते हुए दस्तावेज़ों के साथ पेश होने की बात कही गई है। वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है, उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं। राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी। भाजपा को चुनौती देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हम पांच और गांरटी देने जा रहे हैं। ईडी ये तय कर लें की कहां-कहां छापे मारने हैं। गोविंद सिंह डोटासरा को कोई नोटिस नहीं दिया गया। डोटासरा के यहां छापा मायने रखता है। वह किसान के बेटे हैं। उस व्यक्ति ने हमेशा किसानों और गरीबों की आवाज उठाई है। इसलिए किस मामले में उनके यहां रेड की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों में दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार निदेशालय के अफसरों की गाडिय़ां आज सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास अचानक इन नेताओं के आवास पर पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अफसरों के वाहनों ने इन ठिकानों पर प्रवेश करने के बाद मुख्य द्वार को बंद करवा दिया, जिसके बाद किसी को एन्ट्री नहीं दी गई। विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का छोटा भाई हरिओम मीणा पिछले वर्ष जयपुर में आयोजित मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) भर्ती परीक्षा में फजऱ्ीवाड़े के सिलसिले में गिरफ्तार हो चुका हैं। शिवदासपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई में हरिओम के अलावा एक फर्जी अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में फर्जी अभ्यर्थी ऋषि कुमार ने खुलासा किया था कि वो जयपुर में रहने वाले हरिओम मीणा के कहने पर उमेश कुमार की जगह एमटीएस की परीक्षा देने आया था।