डूडी के जन्मदिवस पर मैराथन आयोजित
किसान केसरी राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय रामेश्वर जी डूडी के जन्मदिन पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड के नेतृत्व में एक विशाल मेराथन रन फोर बीकाणा का आयोजन नाल पुल से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तक किया गया, जिसमें हिंदुस्तान के 1100 धावकों ने भाग लिया।
मेराथन को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें हनुमानगढ़ का प्रदीप कुमार प्रथम रहा, जिसे 51000 नगद व ट्रॉफी दी गई जालौर के धोलाराम दूसरे स्थान पर रहा, जिसे 31000 नगद ट्रॉफी दी गई जैसलमेर के मुकेश कड़वासरा तीसरे स्थान पर रहे जिसे ?11000 नगद है ट्रॉफी दी गई चौथे स्थान से 30 वे स्थान तक रहने वाले सभी धावकों को 2100 नगद दिए गए। तथा 31 वे स्थान से 150 स्थान तक रहने वाले लोगों को हेलमेट दिया गया प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में अच्छा खासा जुनून दिखा, कार्यक्रम में समापन में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य बिशनाराम सियाग, युवा देहात कांग्रेस अध्यक्ष भँवरलाल कूकना, तोलाराम सियाग, राजेश सिंवर एवं कार्यक्रम में शामिल सीताराम डूडी, रामचंद्र भादु, हरलाल खिलेरी, सीताराम कंस्वा, उमेश सियाग, पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा, सुभाष स्वामी, प्रफ़ुल हटिला, सरपंच हेमंत यादव, ष्ठह्म्. रजत सिंगरिया, युवा नेता मुरली गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, अशोक बुडिय़ा, श्रीकृष्ण गोदारा, मनोज सियाग, राजेश गोदारा आदि मौजूद रहे!