इस दिन ऋण-कर्जे का न करें लेन-देन
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार बुधवार के दिन किसी को भी ऋण अथवा धन नहीं देना चाहिए। अन्यथा वापस आने में बाधा रहती है। मंगलवार को कभी ऋण-कर्जा नहीं लेना चाहिए। साथ ही संक्रांति दिवस, वृद्धि नामक योग और हस्त नक्षत्र तथा रविवार को भी कर्ज धन नहीं लेना चाहिए तथा इन दिनों में कर्ज की रकम वापस करना शुभद है।
11 अक्टूबर 2023, बुधवार का पंचांग एवं मुहुर्त
बुधवार को प्रदोष व्रत
संवत् 2080, शाके 1945, माह : आश्विन
तिथि- द्वादशी, पक्ष- कृष्ण, नक्षत्र- मघा, पू.फाल्गुनी, योग- शुभ
करण- तैतुल, चंद्र राशि- सिंह, सूर्य राशि- कन्या
सूर्योदय 6:41, सूर्यास्त 6:07
राहुकाल : दोपहर 12:23 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक
शुभ समय : सुबह 6:36 से सुबह 9:30 बजे तक