घरेलू एलपीजी सिलेंडर 100 रुपए सस्ता, करोड़ों उपभोक्ताओं को होगा फायदा
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने घरेल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम कर दी है। सरकार के इस निर्णय से राजस्थान के एक करोड़ चार लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। राजस्थान में वर्तमान में तीनों सरकारी तेल-गैस कंपनियों के करीब 1.78 करोड़ उपभोक्ता हैं।
उज्ज्वला और एलपीजी उपभोक्ताओं को मिल रही सब्सिडी राज्य में वर्तमान में उज्ज्वला और बीपीएल के 73 लाख से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसमें उज्ज्वला उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 300 रुपए की सब्सिडी देती है, जबकि 156 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार देती है। वहीं, बीपीएल उपभोक्ताओं की 456 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार वहन करती है।