अस्पताल में डॉक्टर नदारद, कलक्टर ने लगाया फोन तो मिला अजीब जवाब…. पढ़ें खबर
डूंगरपुर। जिले में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री व अतिरिक्त कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। यहां पर निरीक्षण के बाद कलक्टर कोविड भवन में गए। निरीक्षण को लेकर चिकित्सालय में हडकंप मच गया।
कलक्टर आईसीयू वार्ड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में अनियमिता व चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं पाए जाने कलक्टर ने चिकित्सालय में हाजरी रजिस्टर की जांच की। जांच के दौरान रजिस्टर में चिकित्सकों को हस्ताक्षर नहीं होने पर रजिस्टर में लाइन खींच दी। जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सलय अधीक्षक महेन्द्र डामोर ने डा. दुर्गावती कटारा, डा. निलेश गोठी, डा. राहुल जैन व विधिश पारिख को नोटिस जारी किया।
यहां पर चिकित्सक विधिश पारीक ड्यूटी पर नहीं पाए गए। इस पर कलक्टर ने वहां मौजूद एक चिकित्सक से फोन करवाया, फोन उठाते ही कलक्टर ने उससे पूछा की कहा हो, चिकित्सक ने कहा मैं काम से आया हूं, मुझे आने में समय लगेगा, ऐसा हो तो तुम निकल जाओ पीछे एएनएम संभाल लेगी, ऐसा कहकर फोन काट दिया। इसके बाद कलक्टर ने विधिश को निलंबित करने के आदेश दिए। कलक्टर ने बच्चों के वार्ड का निरीक्षण भी किया। वहां पर भी ड्यूटी पर तैनात दो चिकित्सक नदारद पाए गए। इस पर कलक्टर ने दोनों को निलंबित करने को कहा।