रोटी बनाने से पहले करें 3 बेहद आसान उपाय, घर में आएगी खुशियों की बहार
हर घर में रोटी बनाने के लिए तवे का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि सामान्य से दिखने वाला तवा किस्मत भी बदल सकता है। ज्योतिषाचार्यों ने तवे से जुड़ी कुछ बेहद आसान उपायों का उल्लेख समय-समय पर किया है। दावा है कि इन उपायों को करने से घर में खुशियां आती हैं। सभी अनिष्ट टल जाते हैं। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि मिलती है। व्यापार में फायदा ही फायदा होता है। तवे की पहली रोटी छोटी बनाएं। यह रोटी गाय या कुत्ते के लिए होती है। शास्त्रों में भी गाय या कुत्ते को रोटी खिलाना पुण्य का काम बताया गया है। इससे घर में नकारात्मकता खत्म होती है। गाय या कुत्ता न मिले, तो रोटी को ऐसे स्थान पर रख दें, जहां कोई पक्षी उसे खा ले।
शास्त्रों में कहा गया है कि कौवे के रोटी खाने से शनि प्रसन्न होते हैं। तवे पर रोटी बनाने से पहले उस पर बहुत थोड़ा-सा नमक छिड़कना चाहिए। इससे अशुभ प्रभाव समाप्त होते हैं। ध्यान रहे कि तवे पर सिर्फ नमक छिड़कना है। उसमें हल्दी, मिर्च या दूसरा कोई मसाला नहीं मिला हो चाहिए। गर्म तवे पर नमक छिड़कने से राहु की दशा से मुक्ति मिलती है। राहु की कुदृष्टि किसी भी अमीर को गरीब बना सकती है। गर्म तवे पर पानी छिड़कना शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि जैसे-जैसे छन्न-छन्न की आवाज आती है, वैसे-वैसे घर में या परिवार के लोगों के लिए परेशानी आने लगती है। रोटी बनाना खत्म करने के तुरंत बाद भी तवा को पानी से नहीं धोना चाहिए। उसे ठंडा करने के बाद ही कपड़े से साफ करना चाहिए। रसोई घर में तवा हमेशा साफ-सुधरी जगह पर ही रखा जाना चाहिए। तवा ऐसे स्थान पर नहीं होना चाहिए, जहां किसी बाहरी की नजर पड़े।