138 मिनट के भाषण में दीया कुमारी ने 3 लाख 25 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट किया पेश

युवाओं को मिलेगी सवा लाख सरकारी और डेढ़ लाख प्राइवेट नौकरियां, 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली की कंडीशनल घोषणा
जयपुर। भजनलाल सरकार का दूसरा फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राहत की कई बड़ी घोषणाएं कीं। पत्नी के साथ जॉइंट में प्रॉपर्टी खरीदना कुछ हद तक सस्ता किया है। अब पत्नी के साथ 50 लाख तक की संयुक्त प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टांप ड्यूटी आधा प्रतिशत कम चुकानी होगी। परिवार के सदस्यों के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में छूट का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ पुत्रवधू, नाती और नातिन को भी दिया जाएगा। हालांकि आमजन को पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में कोई भी राहत नहीं मिल पाई है, लेकिन सरकार ने वैट, जीएसटी, एक्साइज के अलावा स्टांप टैक्स से जुड़े डिफाल्टरों को एमनेस्टी योजनाओं का लाभ देकर राहत देने का प्रयास किया है।
बजट में सस्ता करने की घोषणा में यह भी शामिल है। अब माइनिंग उद्योग में खनन पट्टाधारकों को क्वारी लाइसेंस सस्ता किया गया है। इसकी फीस 5 हजार रुपए से कम करते हुए 3 हजार रुपए करने का ऐलान किया गया है। खनन करने के लिए जमीन के लाइसेंस को क्वारी लाइसेंस कहते हैं, यह खान विभाग जारी करता है। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली बिल योजना के लाभार्थियों को अब 100 यूनिट प्रति माह की जगह 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है। एक्सपर्ट की मानें तो अभी ये घोषणा कंडीशनल लग रही है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं को ही 150 यूनिट प्रतिमाह तक का बिजली उपभोग फ्री किया जाएगा। ऐसे में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना से जुड़े सोलर पैनल वाले उपभोक्ताओं को यह कंडीशनल फायदा मिल पाएगा। राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने के साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मिलने वाले लोन को भी सस्ता करने की घोषणा की गई है। पहले एक लाख रुपए पर 2.5 प्रतिशत ब्याज वसूला जाता था। अब इसे घटाकर 1.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसके लिए 3 लाख महिलाओं का टारगेट रखा गया है। प्रदेश में संचालित उचित मूल्य की दुकानों पर 5 हजार अन्नपूर्णा भंडार खोलने की घोषणा की गई है। इन भंडारों पर खाद्य सुरक्षा श्रेणी में आने वाले परिवारों को सस्ते मसाले-दाल उपलब्ध करवाई जाएगी। बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम होने की भी उम्मीद थी। माना जा रहा था कि भजनलाल सरकार पेट्रोल और डीजल पर लग रहे वैट की दर को कम करने को लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार दूसरा पूर्ण बजट पेश किया।
सरकार अगले एक साल में सवा लाख भर्ती करेगी। प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाई जाएंगी। फाइनेंस मिनिस्टर ने बिजली के बिल में भी राहत देने की कोशिश की है, सरकार 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन भी देगी। 20 लाख घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। जलदाय विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की है। 138 मिनट के भाषण में दीया कुमारी ने राजस्थान का 3 लाख 25 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को 2030 तक 30 लाख करोड़ की इकोनॉमी बनाना है। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई है। अब इस योजना में प्रतिवर्ष 9 हजार रुपए मिलेंगे। बजट की घोषणाएं अप्रैल 2025 से लागू होंगी।
