संभागीय आयुक्त अचानक पहुंची चौपड़ा कटला, हाजरी रजिस्टार देखा, कर्मचारियों की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार सुबह चौपड़ा कटला स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रोजगार कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केंद्र, खनि अभियंता, राजस्थान वित्त निगम, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय तथा प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से रहने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे कर्मचारी सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को संपादित करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, सर्विस बुक सहित विभिन्न शाखाओं के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने देरी से आने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कर्मचारी कार्यालय समय पर आए तथा फाइलों का निस्तारण समयबद्ध करें। उन्होंने सभी कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष को निर्देशित किया कि नकारा समान की सूची बनाकर उनकी नीलामी करवाई जाए। इसके अतिरिक्त साफ सफाई करने के बाद इसकी रिपोर्ट भिजवाई जाए। इस दौरान सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक अरविंद आचार्य, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, खनि अभियंता महेशचंद्र पुरोहित, सहायक लेखाधिकारी प्रथम भवानीशंकर किराडू आदि मौजूद रहे।