संभागभर में बीकानेर पुलिस की क्रिमिनल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही अपराधियों पर शनिवार पड़ा भारी, 791 वांछित गिरफ्तार
वीकेंड पर वनडे : 3400 पुलिस कर्मियों की 515 से अधिक टीमों ने 1229 स्थानों पर दी दबिश
बीकानेर। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, के पर्यवेक्षण में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए।
सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया और शनिवार को प्रभावी कार्यवाही की गई। ऑपरेशन के दौरान की गई कार्यवाही रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 3400 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 515 से अधिक टीमों द्वारा कुल 1229 स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रेंज में कुल 791 वांछित अपराधी व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 19 स्थाई वारन्टी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित अपराधी पकड़े गए। 100 ऐसे अपराधी पकड़े गए, जो अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित थे।
हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर 3 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए। 522 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शांति भंग करते व शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से 6 फायर आर्म्स, 33 कारतूस, 1 धारदार हथियार जब्त किए। 51 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 45 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 277.08 लीटर देशी शराब व 207 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई व 150 लीटर लाहन नष्ट की गई। 80 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 88 अपराधियों के कब्जा से एक लाख नशीली टेबलेट, डोडा पोस्त 325.59 किग्रा, हेरोईन 50 ग्राम स्मैक 49.9 ग्राम अफीम 1.895 किग्रा, 130 ग्राम एमडी व 2.985 किग्रा गांजा बरामद किया गया। समस्त कार्यवाही में कुल 55 वाहन जब्त किए गए।