जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 43 के हुए तबादले
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने चुनाव से पहले पूरे जिले के थानों में बड़ा फेरबदल किया है। गौतम ने एक ही दिन में पुलिस निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के 43 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से 38 अधिकारियों को पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है जबकि पांच अधिकारियों को थानो में ही इधर-उधर किया गया है। इनमें से 17 को नई जगह थानाधिकारी बनाया गया है।
नरेशकुमार गैरा-नाल, श्रीमती राजेश, महिला थानाधिकारी, आलोक सिंह नोखा, सुरेन्द्र पचार सदर, लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी, रामप्रताप, खाजूवाला, गणेशकुमार महाजन, लखवीरसिंह कालू, परमेश्वर सुथार गंगाशहर, कश्यपसिंह देशनोक, सुरेश कुमार हदां, रामकेश मीणा बज्जू, इंद्रपाल सेरूणा, सुभाषचंद्र पांचू, संदीप कुमार नापासर, जसवीर कुमार जसरासर, संदीप कमार दंतौर।