जिले में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को, आदर्श आचार संहिता लागू
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले के मतदाता निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। जिले में आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को निर्वाचन से जुड़े सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बीकानेर में 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 मार्च होगी। इनकी संवीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। इसी श्रृंखला में 30 मार्च तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 25 प्रकोष्ठ गठित करते हुए इनके प्रभारी-सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों से जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी और निजी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2944174 हैं।