जिला कलक्टर ने सीलवा में संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण… देखें दो वीडियो
बीकानेर। नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मूलवास सीलवा में नवनिर्मित संत श्रीदुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। शनिवार को हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लेने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता पहुंचे।
ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन तथा जगदीश व जनक कुलरिया की देखरेख में बन रहे इस अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है तथा उद्घाटन की तैयारियां परवान पर है।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अस्पताल का अवलोकन करते हुए बताया कि हवा, स्वच्छता व चिकित्सा सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता के लिहाज इस अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है।
अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त यह अस्पताल नोखा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिये लाभकारी साबित होगा। भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा 28 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान केन्द्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निम्बारामजी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आतिथ्य रहेगा। कार्यक्रम में सींथल पीठाधीश्वर श्रीक्षमाराजी महाराज व महामंडलेश्वर आचार्यश्री बजरंगदासजी महाराज का सान्निध्य रहेगा।
अस्पताल प्रभारी डॉ. लेखराम ने बताया कि नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा निर्मित इस आधुनिक अस्पताल से आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों मरीजों के लिए लाभदायी होगा। अस्पताल में 50 से अधिक जांचें आधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी। अस्पताल में नवजात शिशु के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की गई है। सीएम आगमन से पूर्व विजिट के दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि का भामाशाह नरसी कुलरिया, उगमाराम कुलरिया, धरम कुलरिया ने शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया।
इस दौरान जि़ला परिषद सीईओ सोहनलाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, नोखा तहसीलदार चंद्रशेखर, एसडीएम गोपाल जांगिड़, भोजराज सारस्वत, सीलवा सरपंच खूमचंद नायक, अर्जुन धामू व प्रेम कुलरिा आदि उपस्थित रहे।