किसमीदेसर में गंदे पानी की निकासी बनी समस्या, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने किया निरीक्षण… देखें वीडियो

बीकानेर। शनिवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर व आसपास के क्षेत्र से आने वाला गंदा पानी तथा बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था के संबंध में मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भीमसेना संरक्षक एडवोकेट लालचन्द मेघवाल ने बताया कि किसमीदेसर क्षेत्र में मेघवालों के मोहल्ले में आस-पास के क्षेत्रों का पानी व बरसात का पानी इक_ा होकर सरकारी जमीन के खसरा नं. 569 में स्थित सरकारी जमीन पर जाता था। वहां पर वर्तमान में भूमाफियाओं ने निजी स्वार्थ के लिए उस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से सड़क का निर्माण करवा कर जमीन का लेवल ऊपर कर लिया है, जिसके कारण बरसात के समय या नाला जाम हो जाने से मेघवालों के मोहल्ले में पानी चला जाता है।

लालचन्द मेघवाल ने बताया कि इससे पूर्व जिला कलेक्टर तथा संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर समस्या का ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राकेश जनागल, जिला सचिव राजेन्द्र, भरत जनागल, राकेश जनागल, रामगोपाल बिश्नोई, रविन्द्र पण्डित, भरत जनागल, शिव जनागल, मदन नाई, घनश्याम जनागल, त्रिलोकाराम तालणियां, घनश्याम मोडासिया, मनीष जयपाल (एडवोकेट), ओम खुराव (एडवोकेट) विपिन सिरोहिया, अजय वर्मा, विशाल जनागल, अरूण जनागल, सुशीला देवी, चन्दन गर्ग, विद्या देवी आदि शामिल रहे।