धीरज जोशी होंगे कोषाधिकारी
बीकानेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के अधिकारी धीरज जोशी ने गुरुवार को कोषाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व कोषाधिकारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात यह कार्यभार संभाला। जोशी वर्तमान में अतिरिक्त कोषाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें कोषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं। कोषाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उनकी पत्नी शालिनी बजाज राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात स्टाफ सदस्यों ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया।