विकास कार्य निविदा निरस्त करने पर क्षेत्र में रोष, पार्षद बिश्नोई ने आंदोलन की दी चेतावनी

बीकानेर। वार्ड 35 में विकास कार्यों में ढिलाई और निविदा कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है। पार्षद मनोज बिश्नोई ने बताया कि सादुलगंज युगांतर स्कूल के आगे सड़क के दोनों ओर सीसी रोड निर्माण के लिये एक मार्च को 36 लाख 73 हजार निविदा निकाली। 13 मार्च को निविदा खोली और रोड का कार्य पूरा करने का समय 3 माह तय किया, लेकिन निर्माण कार्य 21 मई को शुरू हुआ। शुरू होने के बाद एक तरफ की तो सीसी सड़क बना दी गई। लेकिन दूसरी ओर सड़क का निर्माण कार्य अभी तक नहीं किया गया।

पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया कि जब इस संबंध में ठेकेदार से बात की तो उन्होंने अभियंता द्वारा कार्य न करने की बात कही। विश्नोई ने सचिव यशपाल आहुजा से मिलकर कारण जाना तो सचिव ने कलक्टर द्वारा निविदा को ही निरस्त करने की बात कहते हुए निर्माण कार्य नहीं करने को कहा। पार्षद विश्नोई का कहना है कि वार्ड में विकास के दो टेण्डर लगाए गये, जिसे राजनीतिक कारणों से निरस्त कर दिया गया है। पार्षद बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि अगर निकाली गई निविदा कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो आने वाले समय में नगर विकास न्यास के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।