धरने का सातवां दिन मांगें नहीं माने जाने तक डटे रहेंगे नर्सेज
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर 24 जुलाई को छठे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा और मांगें नहीं माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के आह्वान पर पीबीएम के मानसिक रोग विभाग के नर्सिंग अधीक्षक अजय स्वामी की अगुवाई में दीपक गोयल, लालचंद पालीवाल, सुनील छींपा, सौरव चौहान, रविंद्र सक्सेना, दुश्यत वर्मा, योगेंद्र लखेरा, दिनेश मीणा, ज्योति पूनिया सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया।
संघर्ष संयोजकों ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर एएनएम एलएचवी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। संघर्ष संयोजक श्रवण वर्मा ने बताया कि 25 जुलाई को कार्डियोलॉजी विभाग के नर्सेज कर्मियों द्वारा धरना लगाया जाएगा।