शाह के इस्तीफे की मांग, कलक्ट्रेट पर किया धरना, पूर्व मंत्री मेघवाल ने कहा- दलितों के भगवान तो अम्बेडकर ही हैं
बीकानेर। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी के विरोध में इस्तीफे की मांग को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में दलितों, किसानों, मजदूरों के साथ जिला कलक्ट्रेट पर धरना दिया तथा कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व मंत्री मेघवाल ने बताया कि अमित शाह ने कहा कि बार-बार अंबेडकर अंबेडकर क्या करते हो यह एक फैशन बन गया है, इतना नाम अगर भगवान का लोगे तो आप सात जन्म स्वर्ग में चले जाओगे। इस पर कटाक्ष करते हुए मेघवाल ने कहा कि अमित शाह दलितों के लिए तो भगवान डॉक्टर अंबेडकर ही है, जिन्होंने भारत का संविधान बनाकर दलित, पिछड़ा, मजदूर, किसान को वोट का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार दिया और आज हमें जो आजादी मिली है। मेघवाल ने कहा कि शाह ने केवल डॉक्टर बाबा साहब का अपमान नहीं किया है बल्कि यह अपमान पूरे दलित समाज का है।
कलेक्ट्रेट से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए बाबा साहब की मूर्ति पर जाकर गोविंदराम सहित सभी आंदोलनकारियों ने बाबासाहेब को माला पहनाई। मंच संचालन रामनिवास कूकणा ने किया। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि कन्हैया लाल,डॉ गुना राम सादुल, राधाकृष्ण, पेमाराम प्रधान, जेठाराम राजूराम, भिंयाराम, हेमाराम,मघाराम, कन्हैयालाल भाटिया,देवीलाल परिहार, रमेगाराम देवड़ा, घनश्याम मास्टर हुकमाराम, सीताराम सगुना राम, नारायण सिंह पन्नालाल नायक,कन्हैयालाल, जेठाराम,रेवत राम,आनन्द सी कडेला,कयामुद्दीन पडियार लालचंद आसोपा प्रधान, भंवरलाल पडि़हार,ओम प्रकाश भादू,विशनाराम दावा,सुधीर रफीक शाह, महावीर बेनीवाल, पूर्णाराम थालोड़, त्रिलोक भींचर, छगन जाखड़, खेमाराम, शिवलाल, मदनलाल, रूपाराम नोखड़ा,हीरालाल मेघवाल, सहीराम मेघवाल रामलाल मेघवाल नोपाराम जाखड़ अध्यक्ष, सद्दाम हुसैन राजेंद्र मेघवाल मोहन लीलड,पूर्व विधायक गिरधारी लाल महीया, रामदेव मेघवाल नरेंद्रसिंह राजावत,राम सिंह सोढा, दीपक अरोड़ा, यासीन खान, हेतराम जाखड़,हेमाराम मेघवाल,
लालचन्द,दुलाराम, सोहनलाल, मोहनलाल,अरविन्द मिढा, रामधन, राकेश चांगरा गणेशाराम दावा
गुलाम मुस्तफा,गोविन्दराम,जीवणखां, रामकुमार तेतरवाल इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।