दिल्ली 70 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न, एक्जिट पोल में भाजपा का दबदबा

दिल्ली की विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि दिल्ली में किस दल की सरकार बनने जा रही है। हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि कई बार एक्जिट पोल के परिणाम सटीक नहीं बैठे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में बहुमत के लिए कम से कम 36 सीटों की जरूरत होगी।
