देहात अध्यक्ष बिशनाराम को ऊना पर्यवेक्षक किया नियुक्त, तय करेंगे चुनावी रणनीति
बीकानेर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा बीकानेर जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को बड़ा दायित्व सौंपा गया है। हिमाचल के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बिशनाराम सियाग को हमीरपुर के ऊना क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि पर्यवेक्षक के तौर मिली जिम्मेदारी को शिद्दत के साथ निभाया जाएगा तथा पार्टी की मजबूती के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
सियाग ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का 27 से 29 मई तक राजधानी शिमला में प्रवास करने का कार्यक्रम भी तय हो गया है तथा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मई को हिमाचल प्रदेश आएंगे। राहुल गांधी की शिमला संसदीय सीट के तहत नाहन और हमीरपुर संसदीय सीट के तहत ऊना में चुनावी जनसभाएं होंगी। सियाग गुरुवार को हिमाचल के लिए रवाना होंगे तथा 30 मई तक ऊना में रहकर चुनावी रणनीति बनाएंगे।