रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से जयपुर स्टेट हेंगर पर मिले जोशी
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने रविवार को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जयपुर स्थित स्टेट हेंगर पर मुलाकात के दौरान जोशी ने श्री सिंह का राजस्थान की भूमि पर पधारने पर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास प्रगाढ़ हुआ है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को आमजन का आशीर्वाद मिलेगा। राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा। उन्होंने श्री राजनाथ सिंह को राजस्थान भाजपा के आईटी विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि आईटी विभाग का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।