रैन-बसेरे में बनाया सरोवर, हुआ दीपदान…देखें वीडियो
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान एवं चंद्रसिंह चौहान परिवार के संयोजन में मनाई देव दीवाली
बीकानेर। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैंसर पीडि़तों के लिए रैन बसेरा बीकानेर का वाकई अनूठा स्थल है। यहां कैंसर पीडि़तों व उनके परिजनों को न केवल निवास-भोजन की व्यवस्था मिलती है बल्कि उन्हें अपनेपन और उत्साह का माहौल मिलता है।
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि रैन बसेरे में हर विशेष दिवस को धार्मिक व सेवा रूप से मनाना संस्थान का उद्देश्य रहता है।
कार्तिक पूर्णिमा पर रैन-बसेरे में ही लोगों को सरोवर पर दीपदान का अवसर मिले ऐसा प्रयास श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा किया गया है। संस्थान के संजय लावट एवं कमल गहलोत ने बताया कि श्यामसुंदर सोनी की प्रेरणा एवं पुरानी गिन्नाणी निवासी चंद्रसिंह चौहान के संयोजन द्वारा रैन बसेरे में लगभग 10×10 का तालाब बनाया गया।
इस तालाब को फूलों व रोशनी से सजाया गया तथा रैनबसेरे में रहने वालों ने दीपदान कर पुण्य कमाया। संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि चंद्रसिंह चौहान परिवार से जस्सी चौहान, भवानी कंवर, ओम कंवर, सरोज कंवर ने दीपदान किया तथा आरती कर रैनबसेरे में भोजन वितरित किया। गौरतलब है कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पीबीएम में पूरे वर्ष जल सेवा प्रदान की जाती है।