सड़क हादसे में एक की मौत
बीकानेर। शनिवार देर रात को जयपुर-जोधपुर बाइपास पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई और दस घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक कार में सात लोग तथा दूसरी में चार जने सवार थे। हादसे में बीकानेर निवासी विनोद पुत्र शांतिलाल की मृत्यु हो गई। युवराज, आनंदी, उत्सव कंवर, भंवरी, गोविंद, राहुल, श्मशेर, ममता, भंवरसिंह व मोक्ष घायल हो गए। एक कार देशनोक से झुंझुनूं की तरफ जा रहे थे तथा दूसरी कार में सवार लोग जोधपुर से बीकानेर की ओर आ रहे थे।