गंगाशहर के पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
बीकानेर। गंगाशहर पुरानी लेन निवासी अनूपचन्द छाजेड़ व उनके पुत्र डॉ निशांत छाजेड़ व उनके ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को मनाली में जयपुर निवासी व गंगाशहर प्रवासी अरिहंत छाजेड़ की मौत पर शोक संवेदना के लिए गाजियाबाद से जयपुर जा रहे थे तो अलवर जिले के रैणी गांव में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। एक एसयूवी कार हाईवे पर खड़े पाइपों से भरे ट्रोले में पीछे की तरफ टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के मुकुंदरा पुलिया की है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान निशांत पुत्र अनूप छाजेड़, अनूप जैन और लालबाबू के तौर पर हुई है।
तीनों यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले थे। कार में फंसे शवों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। रैणी थाने के कॉन्स्टेबल रामवीर मीणा ने बताया कि यूपी नंबर कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह हल्का कोहरा भी था और हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई हो। कार के हालात देख ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड भी काफी ज्यादा थी। इस दौरान हाईवे किनारे पाइप से भरा ट्रॉला ड्राइवर को दिखा नहीं और उसमें घुस गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को ट्रॉले से निकाला। सभी शवों को रैणी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया। लोगों ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे तो शव शीशे तोड़ते हुए बाहर की तरफ आ गए थे। जब शव पूरी तरह बाहर नहीं निकले तो क्रेन लगाई गई।
अलवर के पत्रकार अनिल शर्मा, कॉन्स्टेबल भजनलाल मीणा एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमेदार जैन इत्यादि ने घटना स्थल पहुंचकर सहयोग किया व जानकारी प्रदान की। गंगाशहर के डॉ निशांत छाजेड़ अपने पिता अनूपचंद के साथ अपने परिवार में दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त करने जयपुर जा रहे थे। डॉ निशांत नोयडा में प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन थे। आपको बता दें 9 फऱवरी 2011 को डॉ निशांत की शादी हुयी थी। जिनका विवाह नोखा निवासी श्रीचन्द बैद के यहाँ हुआ था।