जानलेवा बना पुरानी जेल के पास खुला नाला.. देखें वीडियो
बीकानेर। पुरानी जेल की जमीन के किनारे एक बहुत बड़ा नाला निकल रहा है। नगर निगम ने उस नाले को निर्माण करने के बाद खुला छोड़ रखा है, जिससे आए दिन कोई ना कोई पशु गिर जाता है। बीती रात को एक गाय नाले में गिर गई और वह बुरी तरह से उस नाले में फंस गई।
सुबह मोहल्ले के विष्णु चौधरी ने जब उसको देखा तो अन्य मोहल्लेवासियों की मदद से नगर निगम से जेसीबी मंगवा कर बड़ी मुश्किल से उसे निकलवाया। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कोचर ने बताया कि गाय को निकालने में मोहल्लेवासी राजेश चौधरी, विशाल सोनी, मनोहरलाल सोनी, महबूब गुर्जर, रोशन गुर्जर, नगर निगम जम्मेदार राजेश चावरियां आदि का योगदान रहा।