नशा मुक्ति अभियान के लोगो का हुआ विमोचन
बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज और नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। इस अभियान के तहत 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। आज इस अभियान के लोगो का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री ओमप्रकाश, बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री कवेंद्र सागर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री लीलाधर पवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने कहा, ‘विद्यार्थियों के साथ इस तरह का अभियान समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा। यह पहल युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और स्वस्थ समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।Ó अभियान के संयोजक श्री ज्योति प्रकाश रंग ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराना और उनकी ऊर्जा को समाजहित में उपयोग करना है। सह-संयोजक श्री अनिल जोशी ने कहा कि यह अभियान न केवल बच्चों बल्कि उनके परिवार और समुदाय को भी प्रेरित करेगा। नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन और बीकानेर पुलिस रेंज के इस संयुक्त प्रयास से बीकानेर क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद है।