डीसी नीरज के पवन की पुण्य पहल, शीतल जल हेतु उपलब्ध करवा रहे मटकियां, यहां करें सम्पर्क
बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन की पहल पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शहर के सभी बस शेल्टर एवं बस बे’ज पर पीने के पानी की मटकियां रखी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी बस शेल्टर पर अगले चार दिनों में पंखे भी लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी स्थान पर पीने के पानी की मटकियां रखवाने की आवश्यकता हो तो, आमजन संभागीय आयुक्त कार्यालय को सूचित कर सकते हैं। आवश्यकता के अनुसार उचित प्रबंध करवाया जाएगा।