दिनदहाड़े लूट और फायरिंग
शहर के शेखपुरा मोहल्ले में मंगलवार को दिन दहाड़े एक युवक के साथ लूट व फायरिंग के प्रयास से हडक़ंप मच गया। गनीमत से नागौर के किनसरिया निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू योगी पर पिस्टल तानते समय मैग्जीन नीचे गिरने से बदमाश हड़बड़ाकर भाग छूटे। पर भागते समय वे जितेंद्र के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। सूचना पर सिओ सिटी विरेंद्र शर्मा व कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सीकर व झुंझुनूं सहित आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवा आरोपियों की तुरंत तलाश भी शुरू की गई। जिसके बाद दो संदिग्धों को देर रात को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से भागते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद मिले हैं।
जानकारी के अनुसार नागौर निवासी जितेंद्र योगी किराये के मकान में रहता है। वह अमूमन शेखपुरा मोहल्ले में बद्री विहार के पास स्थित हेमराज की चाय की थड़ी पर चाय पीने जाता था। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे जब वह थड़ी पर गया तो वहां हेमराज नहीं मिला। हाथ में रुपयों का बैग लिए वह थड़ी पर खड़ा ही था कि सिविल लाइन्स रोड की तरफ से कार व बाइक सवार कुछ बदमाश वहां आए। जिन्होंने उसका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग के लिए पिस्टल निकाली। पर तभी उनकी मैग्जीन नीचे गिरने से वे सकपका गए और बैग छीनते हुए तुरंत कार में बैठकर जाट बाजार की तरफ से फरार हो गए। कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पीडि़त जितेंद्र ने खुद को मजदूर बताया है। लूटे गए बैग में वह जमीन के छह लाख रुपए होने की बात कह रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
फायरिंग करने आए चार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद मिले हैं। इनमें तीन बदमाश एक बाइक पर आते दिख रहे हैं। जिनमें पीछे बैठे दो नकाबपोश युवक बाइक से उतरकर थड़ी पर जाते हैं। कुछ देर बाद ही तीन युवक दौडकऱ कार में सवार होकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। जिन्हें देख बाइक चालक भी फरार हो गया।