बहू ने की शराबी ससुर की हत्या
नोखा पुलिस ने शुक्रवार को रोड़ा गांव की ढाणी में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा सीओ भवानीसिंह के निकट सुपर विजन में नोखा थानाधिकारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। मौके से एफएसएल टीम और डॉग स्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया और साक्ष्य जुटाए गए थे। पुलिस टीम ने जांच व एकत्रित साक्ष्यों से वृद्ध पुनमसिंह की हत्या उसकी बहू द्वारा ही किए जाने का संदेह होने पर रोड़ा निवासी पुत्रवधू भंवरी कंवर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिस पर बहू भंवरी कंवर द्वारा मृतक पूनमसिंह की हत्या करना प्रमाणित पाए जाने पर भंवरी कंवर को गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस टीम में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एसआई प्रो सीताराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, गोविंदसिंह, हेड कानि बलवानसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, बलवीर, संजय, डीआर गणेशाराम, कानि जितेन्द्र बोहरा, जितेन्द्र, मकानि संतोष, निर्मला शामिल रहे।
रोड़ा के करणीसिंह राजपूत ने 2 फरवरी को नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे उसका पता चला कि उसके भाई पूनमसिंह का मर्डर हो गया। उसे पता चला कि पूनमसिंह की हत्या लाठियों से पीट पीटकर भंवरी कंवर और उसके साथ साथियों ने हत्या कर दी। घटना एक फरवरी के रात के समय की है। भंवरी कंवर और पूनमसिंह के पारिवारिक रंजिश चल रही थी।उसके चलते भंवरी ने पूनमसिंह की हत्या कर दी।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक पूनमसिंह के दो पुत्र हैं जो शादीशुदा हैं और सभी एक ही घर में रहते हैं। पूनमसिंह की पत्नी की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। पूनमसिंह शराब का नशा करता हैं और शराब के नशे में गाली गलौज करता था। जिससे पूनमसिंह की पुत्रवधु भंवरी कंवर पत्नी हड़मानसिंह नाराज रहती थी। एक फरवरी की रात को भी पूनमसिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने पर उसकी पुत्रवधु भंवरी कंवर गुस्सा हो गई और भंवरी कंवर ने लाठी लेकर पूनमसिंह के कमरा में जाकर कमरा अंदर से बंद कर वृद्ध पूनमसिंह के चारपाई पर सोते हुए के उपर लाठियों से जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी और उसके बाद स्वयं दूसरे कमरा में जाकर सो गई। पूनमसिंह के गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।