सट्टे के ऐप में निवेश का दिया लालच, 17 करोड़ कैश, 14 किलो सोना और 200 किलो मिली चाँदी
नागपुर पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 17 करोड़ कैश, 14 किलो सोना और 200 किलो चांदी बरामद की। पुलिस जब इस घर में छापेमारी को गई थी तब उसे भी यह अंदाजा नहीं था, इस रेड से इतनी बड़ी संपत्ति जब्त होगी। हालांकि छापेमारी शुरू करते ही पुलिस टीम को अंदाजा हो गया था। फिर थोड़ी देर बाद नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे कर सारा सामान जब्त किया गया। रेड पूरी होने के बाद जो तस्वीर बाहर आई, उसमें यह साफ दिख रहा है कि काली कमाई से आरोपी ने महज कुछ ही समय में बेशुमार संपत्ति बना ली है।
17 करोड़ कैश, 14 किलो सोना, 200 किलो चांदी यह जब्ती पुलिस ने नागपुर से 160 किलोमीटर दूर स्थित गोंदिया शहर के एक घर से की। यह घर एक कारोबारी का था, जिसके खिलाफ दूसरे कारोबारी ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। मामले की जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि यह कहानी तो क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ी है। आरोपी की पहचान अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के रूप में हुई है। अनंत ऑनलाइन गेमिंग फ्लेटफॉर्म बनाने का काम करता था।
उसने एक कारोबारी को नकली सट्टेबाजी ऐप में निवेश का लालच देकर फंसाया और फिर उससे 58 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर ली। मामला तब पुलिस के पास पहुंचा जब पीडि़त कारोबारी ने ठगी की शिकायत की। शिकायत में पीडि़त कारोबारी ने बताया कि महज डेढ़ साल में आरोपी ने उससे 58 करोड़ की ठगी कर ली। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी देश छोड़ कर भाग गया है। आरोपी के दुबई भाग जाने की जानकारी मिली है।