बीकानेर। नगर विकास न्यास क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की शिकायत को दूर करने के लिए दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों के समाधान के लिए 0151-3553791 और 7427006039 पर संपर्क किया जा सकता है।