साइकिल पर एसपी ने लिया शहर का जायजा
अजमेर. पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट शनिवार को साइकिल पर निकले। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने रामगंज थाना इलाके में चंदवरदायी नगर, अजयनगर, सुभाष नगर, दयानंद कॉलेज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहा सहित आस-पास के इलाके का निरीक्षण किया। उनके गश्त करने की सूचना पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्टाफ मुस्तैद रहा। एसपी ने सड़कों पर पुलिसकर्मी की तैनाती, नाकाबंदी, त्योहार पर पुलिसकर्मियों की व्यवस्था को परखा एसपी जाट अपने नए कलेवर में जब साईकिल से गुजर रहे थे तो कई जगहों पर खड़ा पुलिस जाब्ता उन्हें पहचान ही नहीं पाया। एसपी जाट ने कई जगहों पर रूक कर जाब्ते से बात भी की।
तथा कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने चाय की थड़ी पर बैठे युवाओं से भी कई सवाल किए। उन्होंने मौके पर तैनात जाब्ते को निर्देश देते हुए कहा कि चाय की थड़ियों पर बैठने वाले युवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
एसपी जाट क्राइम कन्ट्रोल के लिए जल्द ही थानाधिकारियों की बैठक कर उनसे भी सुझाव लेगें। साथ ही नए सुझाव भी देगें। क्योंकि साइकिल गश्त के दौरान उन्होंने कई जगह देखा कि युवकों का जमघट लगा हुआ था। अब ऐसे स्थानों पर पुलिस लगातार लोगों की आईडी चैक करेगी। संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ में संतुष्ट होने पर ही उन्हें छोड़ा जाएगा।