साइबर फ्रॉड : इस कम्पनी के साथ पुलिस करेगी पार्टनरशिप

दिल्ली। अपराधी लगातार टेक्नोलॉजी का यूज करके लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करने लगे हैं, जिनसे लोगों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस भी Truecaller से पार्टनरशिप करने जा रही है।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस जल्द ही कॉलर iD सत्यापन प्लेटफॉर्म Truecaller के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी ताकि लोगों को सत्यापित नंबरों की पहचान करने और सरकारी अधिकारियों के नाम पर साइबर फ्रॉड से बचने में मदद मिल सके।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के लोगों को जागरूक करने और इंटरनेट के माध्यम से होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रूकॉलर जल्द ही ऐप की सरकारी निर्देशिका सर्विस पर दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों व आधिकारिक का नंबर दिखाएगा।