वेल्डिंग मशीन में करंट आने से मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बीकानेर। वैल्डिंग मशीन में काम करते हुए करंट लगने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना शनिवार की है। पुलिस के अनुसार उदासर में रहने वाले 65 वर्षीय शिवरतन सुथार एक कारखाने में काम करते थे। वो शनिवार को अपने घर से काम पर पहुंचे, जहां वैल्डिंग मशीन शुरू करने के लिए प्लग लगा रहे थे। इसमें अचानक करंट आ गया, जिससे वे पूरी तरह झुलस गए। कारखाने में काम करने वाले साथियों ने ही उसे तुरंत तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक शिवरतन के बेटे जयराम सुथार ने जेएनवी थाने में मामला दर्ज करवाया है।