सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आर्यन पब्लिक स्कूल ने मनाई दसवीं वर्षगांठ
बीकानेर। आर्यन पब्लिक सी.सै. स्कूल में छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु संस्कृति 2023 : पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास, विशिष्ट अतिथि निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा, पूर्व प्राचार्य डॉ. रविन्द्र मंगल, गणितज्ञ एवं वैज्ञानिक देव अरस्तू पंचारिया अभिषेक सोनी एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास उपस्थित रहे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया।
एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिन्दू-मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान जैसे महत्त्वपूर्ण संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से दिये। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। एमएलए जेठानन्द व्यास ने कहा कि बच्चों का सबसे बड़ा धन समय है। समय का सदुपयोग करते हुए उसकी कीमत को समझकर जीवन का निर्धारण करें।
स्कूल शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की भी पाठशाला है। निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है, इसलिए विद्यालयों द्वारा बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। मोटिवेशनल गुरु डॉ. गौरव बिस्सा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है। बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने से उनका बेसिक मानसिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से भी दूरी बनाए रखने को कहा।