दो युवकों की पिकअप से कुचलकर हत्या का आरोप
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मृतक सुरजासर गांव के रहने वाले हैं।
बाइक सवार युवक अपने गांव सुरजासर से बीकानेर आए थे। वापस गांव जाते समय उदयरामसर के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज और शिव उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी।
एक बच्चे को चोट लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते धमकी मिली थी जिसके चलते पिकअप से कुचल कर हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि परिजनों से जानकारी ली जा रही है। शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।