क्रिमिनल रोहित गोदारा के सोशल मीडिया पर 7 फेक एकाउंट किए रिमूव, तीन गिरफ्तार
बीकानेर। फेक अकाउंट बनाकर हार्डकोर क्रिमिनल रोहित गोदारा व उसके गैंग के नाम से फेक अकाउंट चला रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया गया। साइबल सैल व जेएनवी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहे 7 फर्जी एकाउंट को बंद किया गया।
फेसबुक-इंस्टा सहित सभी फर्जी एकाउंट से 13 हजार फॉलोवर्स को हटाया गया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉम्र्स पर लगातार पुलिस की निगाहें बनी हुई हैं। इसी दौरान वांछित व एक लाख के ईनामी अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट एक्टिव होना पाया गया। उक्त अकाउंट्स पर लगातार वांछित अपराधी की हथियारों के साथ फोटो अपलोड की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक प्रताप पंवार पुत्र नेमीचंद पंवार निवासी रामपुरा बस्ती, उदयसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी संतोष नगर, बज्जू तथा सत्यनारायण पुत्र जगदीश स्वामी निवासी डीडवाना, नागौर के हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम के सुपर विजन में हुई इस कार्यवाही में आईपीएस हरिशंकर, थानाधिकारी महावीर बिश्नोई व साइबर सेल के हैड कॉन्स्टेबल दीपक यादव की सक्रियता रही।